दोंनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के-फैज़
दोंनों जहान तेरी मोहब्बत में हार केवो जा रहा है कोई शबे-ग़म गुज़ार के
वीरां है मैकदा ख़ुमो-साग़र उदास हैंतुम क्या गए कि रूठ गए दिन बहार के
इक फुर्सते-गुनाह मिली, वो भी चार दिनदेखे हैं हमने हौसले परवरदिगार के
दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दियातुझ से भी दिलफरेब हैं ग़म रोज़गार के
भूले से मुस्कुरा तो दिये थे वो आज फै़जमत पूछ वलवले दिले-नाकर्दाकार के
हम पर तुम्हारी चाह का इल्जा़म ही तो हैदुश्नाम तो नहीं है ये अक़ाम ही तो है
करते हैं जिसपे तअन कोई जुर्म तो नहींशौके-फिज़ूलो-उल्फ़ते-नाकाम ही तो है
दिल नाउमीद तो नहीं नाकाम ही तो हैलम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
फैज़
दिल्ली में सख्त हुए नियम... आज से इन गाड़ियों की एंट्री बैन, जानें किन 
वाहनों को मिलेगी छूट
                      -
                    
यह आदेश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) और दिल्ली परिवहन विभाग के संयुक्त 
निर्देशों के तहत जारी किया गया है. सरकार ने ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को थोड़ी 
राहत...
7 घंटे पहले
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें